पुतिन के घर पर 91 ड्रोन्स का हमला! भड़के ट्रंप बोले- "मुझे यह पसंद नहीं आया, मैं बहुत गुस्से में हूं"
punjabkesari.in Tuesday, Dec 30, 2025 - 11:54 AM (IST)
इंटरनेशनल डेस्क : रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की कूटनीतिक कोशिशों के बीच एक बड़ा तनाव पैदा हो गया है। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने आरोप लगाया है कि यूक्रेन ने उत्तरी रूस (नोवगोरोड क्षेत्र) में स्थित राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर 91 लॉन्ग-रेंज ड्रोन्स से हमला करने की कोशिश की। रूस का दावा है कि उनके एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी ड्रोन्स को मार गिराया और पुतिन सुरक्षित हैं।
ट्रंप ने इस हमले पर जताई गहरी नाराजगी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस खबर पर गहरी नाराजगी जताई है। फ्लोरिडा में इजरायली पीएम नेतन्याहू से मुलाकात से पहले ट्रंप ने बताया, "राष्ट्रपति पुतिन ने खुद मुझे फोन कर इस हमले की जानकारी दी। मैं इससे बहुत नाराज हूं। किसी नेता के घर को निशाना बनाना स्वीकार्य नहीं है।" हालांकि, ट्रंप ने यह भी कहा कि "यह संभव है कि यह हमला हुआ ही न हो, लेकिन हम इसकी सच्चाई का पता लगाएंगे।"
यूक्रेन ने कहा यह महज एक मनगढ़ंत कहानी
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए इन्हें "रूसी झूठ" बताया है। जेलेंस्की का कहना है कि रूस यह ड्रामा इसलिए कर रहा है ताकि वह यूक्रेन के सरकारी भवनों पर बड़े हमले करने का बहाना बना सके और शांति वार्ता को पटरी से उतार सके।
शांति की राह में नए रोड़े
क्रेमलिन ने चेतावनी दी है कि इस कथित हमले के बाद वे शांति समझौते के लिए अपनी शर्तों की समीक्षा (Revision) करेंगे। दूसरी ओर पुतिन ने अपने सैन्य कमांडरों को आदेश दिया है कि वे यूक्रेन के जापोरिज़िया (Zaporizhzhia) और डोनबास (Donbas) क्षेत्रों पर पूरी तरह नियंत्रण पाने के लिए हमले तेज कर दें।
