मिस्र: परिवहन काफिले पर हमला, 9 ट्रक चालकों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Nov 11, 2017 - 04:36 AM (IST)

काहिरा: संदिग्ध आतंकवादियों ने मिस्र के सिनाई में परिवहन काफिले पर हमला कर 9 ट्रक चालकों को मौत के घाट उतार दिया। संदिग्धों ने परिवहन काफिले को निशाना बनाया और वाहनों में आग लगा दी। काहिरा के अल-अरिश में दो सुरक्षा स्रोतों ने कहा कि सशस्त्र लोगों ने सीमेंट फैक्ट्री में कोयला ले जा रहे परिवहन काफिले पर हमला कर दिया।

चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि हमले में मारे गए ट्रक चालकों के शवों को पब्लिक अस्पताल ले जाया गया। सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि आंतरिक मंत्रालय के अधिकारी ने जानकारी देने के अनुरोध पर कोई जवाब नहीं दिया। अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। एक स्थानीय ट्रक चालक इस्माइल अब्देल रउफ ने रायटर को बताया, "उन्होंने हमें सेना की कंपनियों के लिए काम ने करने के लिए बार-बार धमकाया था। हमने धमकियों की सूचना कारखाने के प्रबंधन को दी और अधिक सुरक्षा देने की मांग की थी।" गौरतलब है कि मिस्र वर्ष 2014 से उत्तरी सिनाई में इस्लामी स्टेट (आईएस) से जुड़े आतंकवादियों से संघर्ष कर रहा है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News