नेपाल-भारत सीमा पर नदियों में बह गए 9 सीमा स्तंभ

punjabkesari.in Thursday, Feb 03, 2022 - 12:41 PM (IST)

काठमांडूः कैलाली जिले में भारत से लगी सीमा पर नौ स्तंभ करनाली और मोहना नदियों में बह गए हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। कैलाली जिले में 101 किलोमीटर लंबी सीमा पर सशस्त्र पुलिस बल (AFP) की 18 सीमा चौकियां हैं, जो सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ स्तंभों का निरीक्षण, निगरानी और सुरक्षा करती हैं।

 

एपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि कैलाली जिले में भारत की सीमा से लगे दो मुख्य और सात छोटे स्तंभ करनाली और मोहना नदियों में बह गए। एपीएफ के उपाधीक्षक धन बहादुर सिंह ने कहा कि सशस्त्र पुलिस बल जिन 283 सीमा स्तंभों देखभाल कर रहा है, उनमें से नौ इस साल नदियों में बह गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News