इंडोनेशियाः विमान क्रैश  में 8 की मौत, सिर्फ एक बच्चा बचा जिंदा

punjabkesari.in Sunday, Aug 12, 2018 - 12:31 PM (IST)

जकार्ताः   इंडोनेशिया में विमान  क्रैश होने से 8 लोगों की मौत हो गई। इस भयानक हादसे का एकमात्र गवाह 12 वर्षीय लड़का ही जिंदा बचा है। । अधिकारियों ने बताया कि स्विस-निर्मित पिलैटस विमान ने शनिवार को हवाई यातायात नियंत्रण के साथ संपर्क खो दिया था। विमान का मलबा रविवार सुबह ओक्सिबिल के पहाड़ी इलाके के जंगलों में मिला।

PunjabKesariपापुआ के सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल डैक्स सियंटुरी ने बताया, 'आठ यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि एक जिंदा पाया गया है।' उनका कहना है कि फिलहाल विमान क्रैश होने की वजह साफ नहीं है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा समिति द्वारा की जाएगी।

PunjabKesariबता दें कि निजी चार्टर कंपनी डिमोनिम एयर के स्वामित्व वाले विमान में सात यात्री और दो चालक दल के लोग सवार थे। विमान दुर्घटना से पहले ओकाटेम के नजदीक ग्रामीणों ने जोरदार विस्फोट की आवाज सुनी थी। खोज और बचाव दल को दुर्घटनास्थल पर पहुंचे में दो घंटे का वक्त लगा। सुबह तड़के तक शवों की खोजबीन का कार्य जारी रहा।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News