कैलिफोर्निया की भीषण आग में अब तक 76 की मौत, 1300 लोग लापता

punjabkesari.in Sunday, Nov 18, 2018 - 11:35 AM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग के चलते लापता हुए लोगों की संख्या 1,300 के आंकड़े को पार कर गई, वहीं इसकी चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़ कर 76 हो गई है।
PunjabKesari
अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।  बुट्टे काउंटी के शेरिफ कोरी होनिया ने कहा कि लापता लोगों की संख्या का पता लगाया जा रहा है। हजारों लोगों को बचाये जाने के बावजूद इनकी संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी भी हो रही हे।
PunjabKesari
शनिवार को पांच और लोगों के शव मिलने के बाद मरने वालों का आंकड़ा 76 पर पहुंच गया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यहां शनिवार को दौरा कर हालात का जायजा लिया। वे दक्षिण कैलिफोर्निया  भी गए जहां दमकल र्किमयों ने आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की है।
PunjabKesari
उत्तरी कैलिफोर्निया  के वनों में लगी इस आग से दस हजार मकान नष्ट हो गये हैं और 600 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है। कई इलाकों में आपात स्थिति बनी हुई है। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए लगातार मशक्कत कर रहे हैं। यहां बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चलाए जा रहे हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News