Syria Civil War : सीरिया से निकाले गए 75 भारतीय, लेबनान के रास्ते लौटेंगे अपने वतन

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 07:27 AM (IST)

इंटरनैशनल डैस्क : सीरिया में हालात बेहद खराब हो गए हैं, और राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा है। विद्रोही बलों द्वारा असद सरकार को हटाए जाने के बाद स्थिति लगातार बिगड़ रही है। इस संकट के बीच भारत ने अपनी नागरिकों की सुरक्षित वापसी शुरू कर दी है, और 75 भारतीय नागरिकों को सीरिया से बाहर निकाला गया है।

लेबनान होते हुए भारत वापस लौटेंगे

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, सीरिया में हालात बिगड़ने के दो दिन बाद, भारत ने इन 75 नागरिकों को वहां से निकाला। ये सभी लोग लेबनान होते हुए भारत वापस लौटेंगे। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार रात एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि सुरक्षा स्थिति का आकलन करने के बाद, दमिश्क और बेरूत स्थित भारतीय दूतावासों ने समन्वित तरीके से इन नागरिकों को बाहर निकाला।

बयान में कहा गया, "भारत सरकार ने हाल में हुए घटनाक्रमों के बाद 75 भारतीय नागरिकों को सीरिया से निकाला। इनमें जम्मू कश्मीर के 44 जायरीन भी शामिल थे, जो सईदा जैनब में फंसे हुए थे। सभी नागरिक अब सुरक्षित रूप से लेबनान पहुंच गए हैं और वाणिज्यिक उड़ानों से जल्द ही भारत लौटेंगे।"

विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि सरकार विदेशों में रह रहे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देती है और सीरिया में रह रहे भारतीयों को सलाह दी है कि वे दमिश्क स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क में रहें। सीरिया में तख्तापलट के बाद विद्रोहियों ने राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर लिया, और बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा। अब सीरिया में स्थितियों के और बिगड़ने की आशंका है, खासकर जब से दूसरे देशों ने भी सीरिया के विभिन्न हिस्सों पर हमले तेज कर दिए हैं। इजराइल ने सीरिया के दक्षिणी इलाकों पर हवाई हमले किए, जबकि अमेरिका ने मध्य सीरिया में और तुर्की से जुड़े विद्रोही बलों ने उत्तर में हमले किए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News