7 साल से लगातार Pregnant है ये महिला! 5 बेटों के बाद फिर मिली Good News, अब छठे की...

punjabkesari.in Thursday, Jan 08, 2026 - 02:13 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। आज के दौर में जहां बढ़ती महंगाई और करियर की भागदौड़ के बीच लोग एक या दो बच्चों की परवरिश में भी कतराते हैं वहीं अमेरिका की एक महिला अपनी अनोखी जीवनशैली को लेकर चर्चा में है। ले शैनिस (Lay Shanise) नाम की यह महिला पिछले 7 सालों से लगातार गर्भवती रही हैं और अब वह अपने छठे बेटे का स्वागत करने की तैयारी कर रही हैं। सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोग उन्हें सुपरमॉम कह रहे हैं वहीं बड़ी संख्या में लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।

एक असाधारण परिवार की कहानी

ले शैनिस और उनके पति इसाया (Isaiah) एक बड़े परिवार के सपने को जी रहे हैं। इस कपल के पहले से ही पांच बेटे हैं जिनके बीच उम्र का फासला बहुत कम है। उनके बेटों की उम्र और नाम कुछ इस तरह हैं:

जेलिन (7 वर्ष), जाइहियर (6 वर्ष), ज़कारि (4 वर्ष), ज़ायन (2 वर्ष) और ज़मीर (1 वर्ष)। वर्तमान में ले अपने छठे बेटे के साथ गर्भवती हैं। ले खुद को गर्व से एक "होममेकर" और "ट्रैडवाइफ" (पारंपरिक पत्नी) मानती हैं। उनका मानना है कि बच्चों की परवरिश करना उनके जीवन का सबसे खूबसूरत हिस्सा है।

यह भी पढ़ें: शुगर के मरीजों के लिए खुशखबरी! अब सिर्फ 7 दिन में कंट्रोल हो जाएगा आपका बढ़ा Blood Sugar, बस कर लें यह काम

ट्रोलिंग की वजह से छुपानी पड़ी प्रेग्नेंसी

हाल ही में एक शो ‘My Extraordinary Family’ में ले ने अपना दर्द साझा किया। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर लोग उन्हें "स्वार्थी" (Selfish) कहते हैं और उन पर बिना सोचे-समझे बच्चे पैदा करने का आरोप लगाते हैं।

समाज का नजरिया

ले कहती हैं, "लोग बच्चों को बोझ की तरह पेश करते हैं। मुझे इतनी शर्मिंदगी महसूस कराई गई कि अपनी पिछली प्रेग्नेंसी को मुझे 6 महीने तक छुपाना पड़ा।"

यह भी पढ़ें: अब होटल की जरूरत नहीं! अपने घर का खाली कमरा OYO को देकर हर महीने कमाएं लाखों, जानें कैसे?

पति का समर्थन 

उनके पति इसाया का कहना है कि संख्या मायने नहीं रखती। यदि आप 15 बच्चों को भी प्यार, अच्छी देखभाल और बेहतर भविष्य दे सकते हैं तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है। उन्हें अपने किसी भी फैसले पर पछतावा नहीं है।

क्या है 'ट्रैडवाइफ' ट्रेंड?

सोशल मीडिया पर ले शैनिस अकेली नहीं हैं। इन दिनों अमेरिका और यूरोप में 'Tradwife' (Traditional Wife) नाम का एक ट्रेंड चल रहा है। इसमें महिलाएं आधुनिक करियर की दौड़ छोड़कर घर संभालने, ज्यादा बच्चे पैदा करने और पारंपरिक तरीके से परिवार की सेवा करने को प्राथमिकता देती हैं। हालांकि इसे लेकर इंटरनेट पर हमेशा दो गुटों में बहस छिड़ी रहती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News