''7 जेट मार गिराए गए'': ट्रंप ने फिर दोहराया भारत-पाकिस्तान युद्ध रुकवाने का दावा
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 01:55 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को फिर दावा किया कि उन्होंने परमाणु संपन्न देशों भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे बहुत बड़े संघर्ष को खत्म किया। क्वांटिको में सैन्य अधिकारियों से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तान के फील्ड मार्शल असिम मुनीर ने उन्हें लाखों जानें बचाने के लिए सराहा।
“मैंने कई युद्धों को सुलझाया”
ट्रंप ने कहा, “मैंने अपनी प्रशासन की नौ महीनों में कई युद्ध सुलझाए हैं। कुल सात युद्ध मैंने रोके। और कल शायद सबसे बड़ा युद्ध भी रोका, हालांकि मैं पूरी तरह नहीं जानता। भारत और पाकिस्तान का युद्ध बहुत बड़ा था, दोनों परमाणु देश हैं। मैंने इसे सुलझाया।”
ट्रंप ने अपने गाजा संघर्ष को खत्म करने के शांति प्रस्ताव का भी जिक्र किया और कहा, “हमने इसे सुलझा लिया है। अब देखना होगा कि हमास मानता है या नहीं। यदि नहीं, तो उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। लेकिन सभी अरब और मुस्लिम देश मान गए हैं।”
भारत-पाक के बीच का मामला
ट्रंप ने बताया कि उन्होंने दोनों देशों को कहा कि “अगर आप युद्ध में जाते हैं तो व्यापार नहीं होगा।” उन्होंने कहा कि “युद्ध चार दिन तक जारी था, लेकिन मैंने इसे रोका। सात विमान गिराए गए।” हालांकि, ट्रंप ने यह नहीं बताया कि ये विमान किस देश के थे।
उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल मुनीर हाल ही में व्हाइट हाउस में उनसे मिले। ट्रंप ने कहा, “मुनीर ने हमारे सामने कहा कि इस आदमी ने लाखों जानें बचाईं क्योंकि उन्होंने युद्ध को रोक दिया।”