तुर्की में नाव डूबने से 7 अवैध प्रवासियों की मौत

punjabkesari.in Friday, May 03, 2019 - 10:46 PM (IST)

इस्तांबुलः तुर्की के एजियन तट के पास शुक्रवार को समुद्र में एक नाव डूबने से कम से कम सात अवैध प्रवासियों की मौत हो गयी जिनमें पांच बच्चे शामिल हैं। तुर्की के तट रक्षक दल ने एक बयान जारी कर बताया कि 16 प्रवासियों और एक मानव तस्कर को लेकर जा रही नाव उत्तर-पश्चिमी प्रांत बालीकेसिर के एइवालिक जिले के पास डूब गई।

हादसे में पांच बच्चों समेत सात प्रवासियों की मौत हो गई। तट रक्षक बल ने पांच प्रवासियों को बचा लिया और पांच अन्य की तलाश जारी है। एजियन सागर एक समय तुर्की के रास्ते यूरोप जाने वाले प्रवासियों का मुख्य मार्ग था, लेकिन तुर्की और यूरोपीय संघ के बीच मार्च 2016 में एक समझौता होने के बाद यहां आने वाले अवैध प्रवासियों की संख्या में कमी आई है।       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News