यमन की राजधानी में विस्फोट से 7 बच्चों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Apr 07, 2019 - 10:38 PM (IST)

सना: यमन के चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि राजधानी में एक गोदाम में भीषण विस्फोट से पास के स्कूल के कम से कम सात बच्चों की मौत हो गई।अधिकारियों ने बताया कि सना में विस्फोट से 54 लोग घायल भी हुए हैं जिसमें स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। यह स्पष्ट नहीं है कि विस्फोट कैसे हुआ।

2014 से राजधानी पर नियंत्रण करने वाले हाउती विद्रोहियों ने इलाके को सील कर दिया है। विद्रोहियों का कहना है कि सऊदी की गठबंधन सेना ने गोदाम को निशाना बनाया और पास के स्कूलों को क्षतिग्रस्त कर दिया। अभी गठबंधन सेना की ओर से इस संबंध में कोई बयान नहीं आया है।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News