पश्चिमी तुर्की, यूनान के द्वीप में 6.3 तीव्रता का भूकंप, 10 घायल

punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2017 - 12:55 AM (IST)

एथेन्स : पश्चिमी तुर्की के एजियन तट और यूनान के यलेसबोस तथा शियोस द्वीप में आज 6.3 तीव्रता का तेज भूकंप आया जिससे कम से कम दस लोग घायल हो गए। यूनान के ईआरटी सरकारी टीवी ने बताया कि लेसबोस द्वीप के वृसा गांव में कई पुराने मकान भूकंप के कारण ध्वस्त हो गए जिससे दस व्यक्ति घायल हो गए।

क्षेत्रीय दमकल सेवा के सुपरवाइजर मैरियस एपोस्टोलाइडेस ने बताया दर्जनों मकान ध्वस्त हो गए और गांव एवं सड़कें बाधित हो गईं। उन्होंने बताया कि वृसा में हम मलबे में फंसी महिला को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। यूएस जियोलाजिकल सर्वे ने बताया कि भूकंप का केंद्र लेसबोस के दक्षिणी तट पर स्थित गांव लोमारी से 11 किलोमीटर दूर एजियन सागर में था।

लोमारी के मेयर मनोलिस अरमेन्कास ने ईआरटी सरकारी टेलिविजन को बताया कई नई पुरानी इमारतों को क्षति पहुंची है। हम नुकसान का आकलन कर रहे हैं। खबरों में कहा गया है कि भूकंप इतना तेज था कि इसे तुर्की के इजमीर प्रांत के काराबुरून जिले तक महसूस किया गया। तुर्की में जान माल के किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News