चीनः राजमार्ग पर आपस में टकराए 31 वाहन, 15 लोगों की मौत (pics)

punjabkesari.in Sunday, Nov 04, 2018 - 12:07 PM (IST)

पेइचिंगः चीन के उत्तर पश्चिम लांझो प्रांत में राजमार्ग पर कम से कम 31 वाहनों के आपस में टकराने से 15 लोगों की मौत हो गई। घटनास्थल पर वाहनों के क्षतिग्रस्त और जले हुए टुकड़े बिखरे पड़े हैं।
PunjabKesari
चीन के सरकारी समाचार पत्र चाइना डेली ने रविवार को बताया कि दुर्घटना शनिवार को  तब हुई जब एक ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और वह लानझोउ-हैकोउ एक्सप्रेसवे पर एक टोल स्टेशन पर वाहनों की कतार से जा टकराया। 
PunjabKesariअधिकारियों ने बताया कि लांझो की राजधानी लानझोउ के समीप टोल स्टेशन पर हुई इस दुर्घटना में 44 अन्य लोग भी घायल हुए हैं। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है। पिछले सप्ताह पश्चिमी शहर चोंगकिंग में एक महिला यात्री और ड्राइवर के बीच बहस के बीच एक बस पुल से यांग्त्जे नदी में गिर गई जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News