मेक्सिको में वैन दुर्घटनाग्रस्त, होंडुरास के 5 प्रवासियों की मौत व 18 घायल

punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2023 - 11:13 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः मेक्सिको के दक्षिणी खाड़ी तट पर एक वैन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार होंडुरास के पांच प्रवासियों की मौत हो गई और 18 अन्य लोग घायल हो गए। मेक्सिको ने ‘नेशनल इमिग्रेशन इंस्टीट्यूट' ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ‘नेशनल इमिग्रेशन इंस्टीट्यूट' ने बताया कि मृतकों में चार महिलाएं और दो वर्षीय एक बच्चा भी शामिल है। घायलों में भी कम से कम छह बच्चे शामिल हैं।

 

जिस प्रकार की वैन में ये 23 प्रवासी सवार थे, उसका इस्तेमाल दक्षिणी मेक्सिको में लोगों के आवागमन और प्रवासियों की तस्करी के लिए अक्सर किया जाता है। ‘नेशनल इमिग्रेशन इंस्टीट्यूट' द्वारा मुहैया कराई गई तस्वीरों से ऐसा लग रहा है कि वैन राजमार्ग पर फिसलकर पलट गई। यह हादसा बृहस्पतिवार को खाड़ी तटीय राज्य टबैस्को में कर्डेनस शहर के पास राजमार्ग पर हुआ। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News