गाजा में मौत का तांडव जारीः इजरायली हमले में अल जजीरा के 5 पत्रकारों सहित 31 फिलीस्तीनी ढेर

punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 01:59 PM (IST)

International Desk: गाजा में युद्ध का 22वां महीना अब और भी घातक हो गया है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के "पूर्ण कब्जे" की योजना के बीच, इजरायली हवाई हमलों और गोलीबारी में 26 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई, जबकि एक अलग हमले में अल जज़ीरा के पत्रकार अनस अल शरीफ समेत 5 पत्रकार मारे गए। यह घटनाएं न केवल मानवीय संकट को गहरा रही हैं, बल्कि पत्रकारों की सुरक्षा और युद्ध में मीडिया की भूमिका पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं।
 

पत्रकारों पर जानलेवा हमला
गाजा सिटी के शिफा अस्पताल के पास टेंट में मौजूद अनस अल शरीफ अपने चार साथी पत्रकारों के साथ रिपोर्टिंग कर रहे थे, तभी इजरायली हवाई हमला हुआ। इजरायल का दावा है कि शरीफ हमास के एक बड़े कमांडर थे और रॉकेट हमलों की योजना बनाते थे, जबकि अल जज़ीरा ने इस आरोप को सिरे से खारिज करते हुए इसे "सच की आवाज दबाने की कोशिश" बताया। मारे गए अन्य पत्रकारों में मोहम्मद करीका, इब्राहिम जाहेर और मोहम्मद नौफल शामिल हैं।

 

‘पूर्ण कब्जा’ प्लान के बीच राहत चाहने वालों पर मौत
नेतन्याहू ने रविवार को विदेशी मीडिया से कहा कि गाजा पर इजरायल का पूर्ण नियंत्रण जरूरी है। इसी दौरान, नासर अस्पताल ने बताया कि रफ़ा और खान यूनिस को अलग करने वाले मोराग कॉरिडोर के पास मदद का इंतजार कर रहे 10 लोग मारे गए। उत्तरी गाजा के ज़िकिम क्रॉसिंग पर 6, केंद्रीय गाजा में राहत केंद्र के पास 4, और खान यूनिस व रफ़ा के बीच 6 लोग गोलीबारी में मारे गए।

 

इजरायल का इंकार 
इजरायली सेना ने आरोपों को खारिज किया और कहा कि राहत काफिले पर हमले की खबरें संभवतः लूटपाट के दौरान हुई गोलीबारी से जुड़ी हैं। वहीं हमास ने चेतावनी दी कि पत्रकारों की हत्या और नागरिकों पर हमले गाजा में बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान की शुरुआत हो सकते हैं।

 

मानवीय संकट और भुखमरी का खतरा
गाजा में युद्ध और विस्थापन के बीच भुखमरी तेजी से बढ़ रही है। शनिवार को कुपोषण से 2 और बच्चों की मौत हुई, जिससे इस कारण मरने वाले बच्चों की संख्या 100 हो गई है, जबकि 117 वयस्क भी भूख से दम तोड़ चुके हैं। मंत्रालय के अनुसार, युद्ध में अब तक 61,400 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं, जिनमें ये भुखमरी के आंकड़े शामिल नहीं हैं। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद गाजा पर इजरायली नियंत्रण के मसले पर आपात बैठक करने वाली है। इस बीच, इजरायल में भी नेतन्याहू के प्लान के खिलाफ विरोध बढ़ रहा है, और बंधकों के परिजनों ने आम हड़ताल का आह्वान किया है। गाजा में हालिया हमलों ने साफ कर दिया है कि युद्ध की आग और तेज़ होने वाली है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News