इजरायल में गाजा को लेकर बगावत! सुरक्षा अधिकारियों ने नेतन्याहू खिलाफ खोला मोर्चा, ट्रंप से कहा-"PM को रोक लो"

punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 04:28 PM (IST)

International Desk:  इजरायल में एक बड़ा राजनीतिक और सैन्य संकट उभरता दिख रहा है। गाजा युद्ध के चलते बेंजामिन नेतन्याहू की नीतियों के खिलाफ अब विरोध उनके अपने घर से उठने लगा है। इजरायल के 600 से अधिक रिटायर्ड सैन्य और खुफिया अधिकारियों ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से सीधा आग्रह किया है कि वे नेतन्याहू सरकार पर गाजा युद्ध रोकने के लिए दबाव डालें।

  ये भी पढ़ेंः- भूख और बारूद के बीच जल रहा गाजा, नेतन्याहू ने दिया निर्णायक सैन्य अभियान का आदेश, कहा-युद्ध तभी रुकेगा... 
 

इन अधिकारियों ने सोमवार को एक ओपन लेटर मीडिया के साथ साझा किया, जिसमें कहा गया, "हमारे पेशेवर आकलन के अनुसार अब हमास इजरायल के लिए कोई रणनीतिक खतरा नहीं है।" पत्र में ट्रंप से नेतन्याहू के युद्ध संबंधी फैसलों को रोकने की अपील की गई। इस कदम को नेतन्याहू सरकार के लिए एक बड़ी चेतावनी माना जा रहा है, क्योंकि इस अपील में शामिल हैं पूर्व खुफिया एजेंसियों के प्रमुख, सैन्य जनरल और सुरक्षा विशेषज्ञ – जिनका दशकों का अनुभव इजरायल की रक्षा प्रणाली से जुड़ा रहा है।
 

ये भी पढ़ेंः- कनाडा के सर्रे में ''खालिस्तान दूतावास'' का उद्घाटन, गुरुद्वारा इमारत में बनाया दफ्तर !
 

डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस मामले पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते कि गाजा के लोग भूखे रहें। पेंसिल्वेनिया में एयर फोर्स वन में सवार होने से पहले ट्रंप ने बयान दिया, "हम चाहते हैं कि गाजा के लोगों को खाना मिले और वास्तव में अमेरिका ही ऐसा कर रहा है। हम इस पर पैसा खर्च कर रहे हैं।"ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि वह गाजा में चल रहे युद्ध को 'नरसंहार' नहीं मानते। उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर 2023 के हमले के बाद जो युद्ध शुरू हुआ, उसमें "कुछ भयानक घटनाएं" जरूर हुईं, लेकिन वह इसे नरसंहार नहीं कहेंगे।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News