न्यूयॉर्क में ऑफिस के अंदर ताबड़तोड़ फायरिंग: पुलिसकर्मी समेत 5 की मौत, संदिग्ध ने खुद को भी मारी गोली

punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 01:01 PM (IST)

International Desk: अमेरिका में मैनहट्टन के एक कार्यालय भवन में सोमवार को हुई गोलीबारी की घटना में एक पुलिस अधिकारी समेत कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। सूत्रों ने यह जानकारी दी। जांच से जुड़े दो अधिकारियों ने समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस' (एपी) को बताया कि संदिग्ध की पहचान नेवादा निवासी शेन तमुरा के रूप में की गई है। सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। न्यूयॉर्क अग्निशमन विभाग ने बताया कि पार्क एवेन्यू कार्यालय भवन में गोलीबारी की सूचना मिलने पर शाम करीब साढ़े छह बजे आपातकालीन दल को घटनास्थल पर भेजा गया।

 

इस भवन में देश की कुछ शीर्ष वित्तीय कंपनियों और नेशनल फुटबॉल लीग के कार्यालय स्थित हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी समेत पांच लोगों की मौत हो गई। मेयर एरिक एडम्स ने बताया कि इस गोलीबारी में कई लोग घायल भी हुए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया जिसमें पुलिस अधिकारी कार्यालय भवन के अंदर तलाशी लेते नजर आ रहे है। मेयर ने बताया कि वह हताहतों के परिवार और प्रियजनों से मिलने अस्पताल जा रहे हैं। जिस भवन में गोलीबारी हुई वह एक व्यस्त इलाके में स्थित है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News