Turkey Earthquake- भूकंप के तेज झटकों से कांपा तुर्किये, लोगों ने डर से इमारतों से लगाई छलांग...23 घायल

punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2023 - 08:47 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: दक्षिणी तुर्किये (Turkey) में गुरुवार को 5.3 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया, जिससे इमारतों को नुकसान पहुंचा और 23 लोग घायल हो गए। तुर्किये के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भूकंप का केंद्र मालट्या प्रांत के येसिलुर्ट शहर में था और अदियामान में भी इसके झटके महसूस किए गए। दोनों प्रांत फरवरी में आए विनाशकारी भूकंप से भी प्रभावित हुए थे, जिसमें तुर्किये और सीरिया में कम से कम 50,000 लोग मारे गए थे।

 

इमारतों से लोगों ने लगाई छलांग

तुर्किये के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका (Health Minister Fahrettin Koca) ने सोशल मीडिया (social media) पर किए गए एक पोस्ट में कहा कि मालट्या और अदियामन में झटके कारण इमारतों के गिरने की आशंका से लोगों ने उनमें से बाहर छलांग लगा दी जिससे कई लोग जख्मी हो गए। निजी प्रसारक ‘एनटीवी' ने बताया कि भूकंप के कारण इमारतों का नुकसान पहुंचा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News