इजराइल और हमास की जंग में अब तक 48 पत्रकारों की मौत!

punjabkesari.in Monday, Nov 20, 2023 - 10:26 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः इजराइल और हमास में भीषण जंग चल रही है। इस जंग में आम लोगों की भी मौतें हुई हैं। इजराइल में मरने वाले और गाजा में मरने वाले आम नागरिकों के साथ ही इस जंग को कवर कर रहे पत्रकारों की मौतों की भी बड़ी संख्या है। दावा किया जा रहा है कि इजराइल-हमास युद्ध में अब तक 48 पत्रकारों की मौत हुई है। 

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में गाजा में कम से कम छह फिलिस्तीनी पत्रकार मारे गए हैं। पत्रकारों की रक्षा करने वाली समिति (सीपीजे) ने 7 अक्टूबर से 48 पत्रकारों की मौत का प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें 43 फिलिस्तीनी, 4 इजरायली और 1 लेबनानी शामिल हैं। इसके अलावा 9 पत्रकारों के घायल, 3 के लापता और 13 पत्रकारों की गिरफ्तारी की खबर है, जिससे यह 1992 में सीपीजे द्वारा डेटा एकत्र करना शुरू करने के बाद से पत्रकारों के लिए सबसे घातक महीना बन गया है।

19 नवंबर को संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने यूएनआरडब्ल्यूए स्कूलों पर हुए हमलों के बारे में दुख व्यक्त किया और पुष्टि की कि संयुक्त राष्ट्र परिसर हिंसात्मक हैं। उन्होंने तत्काल मानवीय युद्धविराम के लिए अपना आह्वान दोहराया और कहा कि “इस युद्ध में हर दिन महिलाओं और बच्चों सहित नागरिक हताहतों की संख्या चौंका देने वाली और अस्वीकार्य है। यह रुकना चाहिए।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News