पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मार गिराए 4 आतंकवादी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2024 - 04:59 PM (IST)

पेशावरः पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में खुफिया जानकारी के आधार पर एक अभियान के दौरान कम से कम चार आतंकवादियों को मार गिराया। सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सेना की मीडिया शाखा ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस' (ISPR ) ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सोमवार को डेरा इस्माइल खान जिले में अभियान को अंजाम दिया गया। ‘जियो न्यूज' की खबर के अनुसार, आतंकवादियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई, जिसमें चार आतंकवादी मारे गए।

 

ISPR ने कहा, ‘‘मारे गए आतंकवादी सुरक्षा बलों के खिलाफ कई आतंकी गतिविधियों और निर्दोष लोगों की हत्या में शामिल रहे थे।'' इसमें बताया गया कि मारे गए लोगों के पास से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं। बलूचिस्तान प्रांत में नौसेना के मुख्य हवाई अड्डे में से एक में सशस्त्र बलूच आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ किए जाने के दौरान इस अभियान को अंजाम दिया गया। कम आबादी वाले प्रांत के अशांत जिले तुरबत में पीएनएस सिद्दीकी नौसैन्य हवाई अड्डे पर सोमवार रात हुए हमले में कम से कम चार आतंकवादी मारे गए। हमले में ‘फ्रंटियर कोर बलूचिस्तान' के एक जवान की भी जान चली गई। प्रतिबंधित ‘बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी' ने दावा किया कि यह हमला उसकी मजीद ब्रिगेड ने किया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News