पाकिस्तान में सुरक्षा चौकी पर हमले में 4 लोगों की मौत, कई घायल

punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2023 - 04:14 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में स्थित एक सुरक्षा चौकी को बुधवार को एक आत्मघाती हमलावर ने निशाना बनाया, जिसमें दो सैनिकों, एक पुलिसकर्मी और एक नागरिक की मौत हो गई। सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों में हुई इस तरह की यह दूसरी घटना है। यह घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक जिले उत्तरी वजीरिस्तान में हुई, जो अफगानिस्तान की सीमा से लगा हुआ है और ‘आतंकवादी पाकिस्तानी तालिबान' समूह का एक पूर्व गढ़ है।

 

इस समूह को तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान या टीटीपी के रूप में भी जाना जाता है। पुलिस के एक स्थानीय अधिकारी रहमत खान ने बताया कि हमले में कई नागरिक भी घायल हुए हैं। किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली लेकिन संदेह पाकिस्तानी तालिबान पर है। टीटीपी ने बुधवार को अफगानिस्तान की सीमा पर खैबर पख्तूनख्वा के एक जिले हंगू में एक तेल और गैस संयंत्र पर पिछले दिन हुए हमले की जिम्मेदारी ली। एक बहुराष्ट्रीय यूरोपीय कंपनी, ‘एमओएल पाकिस्तान ऑयल एंड गैस' द्वारा संचालित सुविधा पर हुए हमले में चार सुरक्षाकर्मी और दो सुरक्षाकर्मी मारे गए थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News