काबुल में कार विस्फोट में 4 लोगों की मौत, 44 जख्मी

punjabkesari.in Monday, Jan 14, 2019 - 11:17 PM (IST)

काबुल: अफगानिस्तान के काबुल में एक परिसर के नजदीक कार बम विस्फोट में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 44 अन्य घायल हो गए। 
PunjabKesari
शहर को दहला देने वाले इस विस्फोट की जिम्मेदारी तुरंत किसी भी संगठन ने नहीं ली है लेकिन यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब तालिबान के साथ राजनयिक स्तर पर 17 साल से चल रहे संघर्ष को खत्म करने के लिए के प्रयास तेज हुए हैं। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया कि पूर्वी काबुल में व्यस्त सड़क के पास स्थित ग्रीन विलेज को निशाना बनाया। उन्होंने बताया कि घायलों में कम से कम 10 बच्चे शामिल हैं। 
PunjabKesari
हाल तक इस अति सुरक्षित परिसर में संयुक्त राष्ट्र के कुछ कर्मचारी रहते थे और काम करते थे, लेकिन यह अब लगभग खाली है और सिर्फ कुछ गार्ड ही यहां हैं। दानिश ने कहा कि परिसर के आसपास स्थित घरों को भी भारी नुकसान हुआ है। घटनास्थल पर और हमलावरों का पता लगाने के लिए विशेष पुलिस बल इकाई के कर्मियों को तैनात किया गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News