चीन में कोरोना के 39 नए मामले, 36 में लक्षण न दिखने से मचा हड़कंप

punjabkesari.in Sunday, May 24, 2020 - 01:09 PM (IST)

 

बीजिंगः कोरोना वायरस से मुक्त होने का दावा कर रहे चीन में एक बार फिर नए मामले आने शुरू हो गए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को बताया का चीन में 39 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें से 36 मामलों में कोरोना के लक्षण न दिखने पर हड़कंप मच गया है। इनमें से ज्यादातर केस वुहान से हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के मुताबिक, 36 बिना लक्षण के अलावा तीन अन्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें एक स्थानीय संक्रमण का मामला है और दो विदेश से आए हैं।

 

आयोग के अनुसार संक्रमण का एक मामला जिलिन प्रांत से है, वहीं बाहर से जो दो रोगी आए हैं उनमें एक शंघाई और दूसरा ग्वांगदोंग प्रांत से है। एनएचसी ने बताया कि जिन 36 नए मामलों में रोगियों में संक्रमण के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं, उनमें 30 हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान से हैं।आयोग ने कहा कि देश में कुल 371 ऐसे रोगी पृथक-वास में हैं जिनमें लक्षण नहीं हैं। इनमें से 297 हुबेई प्रांत में हैं। चीन में शनिवार तक कोविड-19 के मामले 82,974 हो गए और देश में इस महामारी से अब तक 4,634 लोगों की मौत हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News