चीन: स्विमिंग पूल में गैस लीक से 38 बीमार

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2019 - 10:40 AM (IST)

बीजिंगः  बीजिंग के एक स्विमिंग पूल में संदिग्ध रुप से क्लोरीन गैस लीक होने से 38 लोग बीमार पड़ गए हैं। आधिकारिक मीडिया ने शनिवार को खबर दी कि यह स्विमिंग पूल परीक्षण के लिए खोला गया था।

 

सरकारी अखबार चाइना डेली ने खबर दी कि फंगशान जिले के पूल ‘रुइलाई' में यह वाकया हुआ। खबर में बताया गया कि इससे प्रभावित हुए कुल 38 लोगों को उल्टी और बेचैनी की शिकायत होने के बाद पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

 

इनमें से 23 को बाद में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। क्लोरीन लीक में शामिल संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। खबर में कहा गया कि फांगशान के अधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने घटना की जांच के लिए एक टीम गठित की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News