हांगकांग में ताई पो के रिहायशी टावर में लगी आग: 40 की मौत, 279 लापता
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 08:56 AM (IST)
नेशनल डेस्क: हांगकांग के ताई पो इलाके में बुधवार दोपहर एक ऊंचे रिहायशी परिसर में अचानक लगी भीषण आग ने अफरा-तफरी मचा दी। घटना में 40 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 279 लोग लापता बताए जा रहे है। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि राहत कार्य तेज़ी से जारी है। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि राहत कार्य तेज़ी से जारी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है जबकि एक की स्थिति फिलहाल स्थिर है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि मृतकों में एक दमकलकर्मी भी शामिल हो सकता है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक, आग लगने के बाद इमारत में फंसे लोगों से लगातार मदद के कॉल आते रहे।
दमकल विभाग ने आग की भयावहता को देखते हुए तुरंत ‘नंबर-4 चेतावनी’ जारी कर दी, जो आग की गंभीरता में दूसरा सबसे ऊंचा स्तर माना जाता है। बांस के मचान पर आग फैलने से लपटें और धुआं तेजी से आसमान में उठता देखा गया। लाइव फुटेज में दमकलकर्मी ऊंचे लैडर ट्रक से आग पर काबू पाने की कोशिश करते नजर आए।
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब हांगकांग में इमारत निर्माण के दौरान बांस के मचान का व्यापक उपयोग होता है। सरकार ने इस वर्ष की शुरुआत में सुरक्षा कारणों से सार्वजनिक परियोजनाओं में इस पर निर्भरता धीरे-धीरे कम करने की घोषणा की थी।
