जमीन विवाद के बाद बढ़ी हिंसा, राइफल और छुरों से लैस हमलावरों ने की 14 लोगों की हत्या, कई घरों में लगाई आग
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 10:52 PM (IST)
इंटरनेशनल डेस्कः पश्चिमी कांगो में प्रतिद्वंद्वी समुदायों के बीच भूमि स्वामित्व को लेकर हुई हिंसा के बाद गांव पर किए गए हमले में 14 लोग मारे गए। यहां एक सैन्य अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
क्षेत्र में सेना के प्रवक्ता कैप्टन एंटनी मुआलुशायी ने एक बयान में बताया कि यह हमला रविवार तड़के राजधानी किंशासा से लगभग 75 किलोमीटर उत्तर-पूर्व स्थित नकाना गांव में हुआ। मुआलुशायी ने बताया कि राइफल और छुरों से लैस हमलावरों ने गांव में तैनात कुछ सैनिकों पर गोलीबारी की।
बयान में कहा गया है, ‘‘विद्रोहियों ने पांच वर्ष से कम आयु के तीन बच्चों सहित 13 नागरिकों की हत्या कर दी और कई घरों में आग लगा दी।'' बयान में कहा गया है कि एक सैनिक की भी मौत हो गई। क्वामाउथ क्षेत्र स्थित नकाणा में टेके और याका समुदायों के बीच तीन वर्षों से संघर्ष जारी है। सेना ने कहा कि हमलावर मोबोंडो मिलिशिया के सदस्य थे, जो स्वयं को याका लोगों का रक्षक बताता है।
