इस देश में आए दो शक्तिशाली तूफानों ने मचाया कहर, अब तक 250 से ज्यादा लोगों की मौत, सैकड़ों लापता

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 10:19 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः फिलीपींस में हाल ही में आए दो शक्तिशाली तूफानों से मरने वालों की संख्या बढ़कर 259 हो गई है और लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। 
PunjabKesari
राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन परिषद (एनडीआरआरएमसी) ने बुधवार को कहा कि रविवार को आए शक्तिशाली तूफान फंग-वोंग ने कम से कम 27 लोगों की जान ले ली, जबकि दो अन्य अभी भी लापता हैं। यह तूफान उत्तर-मध्य लूजोन क्षेत्र को पार करते समय काफी कमजोर पड़ गया था। 
PunjabKesari
एक अलग रिपोर्ट में कहा गया है कि 4 नवंबर को आए कालमेगी तूफान के कारण मध्य फिलीपींस में भयानक बाढ़ आ गई और कई स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं हुईं। इस आपदा में 232 लोगों की जान चली गई और 112 लापता हो गए। इसके साथ ही 500 से अधिक घायल भी हो गए। तूफान जनित इस आपदा के कारण अधिकांश मौतें सेबू प्रांत में दर्ज की गईं। 
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि इसी प्रांत में 30 सितंबर को 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था, जिससे यह अभी तक यह उबर नहीं पाया है। एजेंसी के अनुसार, इन दोनों तूफ़ानों ने लाखों निवासियों को विस्थापित कर दिया और घरों, खेतों एवं सड़कों एवं पुलों सहित प्रमुख बुनियादी ढांचे को व्यापक रूप से नष्ट कर दिया। फंग-वोंग इस वर्ष फिलीपींस में आने वाला 21वां उष्णकटिबंधीय चक्रवात था, जबकि देश में आने वाले तूफानों का वार्षिक औसत 20 है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep