US में 24 घंटे में 3176 की मौत, मृतकों का आंकड़ा 50 हजार के करीब...इटली में 25549 की गई जान

punjabkesari.in Friday, Apr 24, 2020 - 08:51 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः पूरी दुनिया पर अपना कहर बरपा रहा कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा खौफनाक असर अमेरिका पर देखने को मिल रहा है। अमेरिका में कोरोना वायरस ने करीब 50 हजार लोगों की जान ले ली है। एक दिन में कोरोना से 3176 लोगों की मौत से गुरुवार का दिन अमेरिका के लिए सबसे घातक बन गया। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में अमेरिका में कोरोना वायरस ने 3176 लोगों की जिंदगियां छीन ली हैं। जॉन होपकिंस यूनीवर्सिटी के अनुसार अमेरिका में गुरुवार तक कोरोना के 856200 मामले हैं और यहां इससे 47200 लोगों की मौत हुई है।

PunjabKesari

इटली में मरने वालों की संख्या 25549 हुई
कोरोना वायरस से इटली में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25449 हो गई है।
गुरुवार को यहां कोरोना के कारण 464 लोगों की मौत हुई जिससे यह आंकड़ा बढ़कर 25 हजार के पार पहुंच गया। इटली में कोरोना के 2646 नए मामले सामने आए हैं जिससे इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 106848 हो गई है जबकि इटली में कोरोना के कुल 57576 मरीज ठीक हुए हैं। इटली में 10 मार्च से लॉकडाउन लगा हुआ है जो 3 मई तक चलने की उम्मीद है।

PunjabKesari

ब्राजील में 50000 के करीब संक्रमित
ब्राजील में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 49492 पहुंच गई है। स्वास्थ मंत्रालय ने गुरुवार देर रात इसकी जानकारी दी। ब्राजील में पिछले 24 घंटों में 3735 नए मामले सामने आए हैं। यहां एक दिन में 407 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है जिससे इससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3313 पहुंच गया है। मंत्रालय ने बताया कि 26500 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं।

PunjabKesari

इराक में कोरोना के 1700 के करीब मामले, 83 की मौत
इराक स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को देश में कोरोना वायरस के 46 नए मामले की पुष्टि की जिससे यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 1677 पहुंच गई। मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि राजधानी बगदाद से 17, बाबिल से 10, नजफ से नौ, बासरा से सात और सलाहुद्दीन, मायसन और मुथाना से एक-एक मामले सामने आए हैं। इस बीच यहां कोरोना से 83 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 1171 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। बयान के मुताबिक गुरुवार को यहां कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। इराक प्रशासन ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए देशभर में कर्फ्यू लगाया हुआ है। यहां बाहर से आने जाने पर भी बैन लगाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News