तस्करी कर लाए जा रहे 3 टन हाथी दांत वियतनाम में जब्त

punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2017 - 04:27 PM (IST)

हनोई: उत्तरी वियतनाम में पुलिस ने अवैध कारोबार के खिलाफ अपनी हालिया कार्रवाई के तहत करीब 3 टन हाथी दांत जब्त किया है। ये हाथी दांत दक्षिण अफ्रीका से तस्करी करके लाए गए थे।
PunjabKesari
थान्ह होआ प्रांत की पुलिस ने बताया कि पुलिस ने शनिवार सुबह एक ट्रक में बक्सों में रखे हाथी दांत बरामद किए।पुलिस की वेबसाइट पर की गई पोस्ट में ट्रक ड्राइवर के हवाले से बताया गया कि इन हाथी दांत को दक्षिणी डोंग नाई प्रांत से हनोई की राजधानी लाने के लिए उसे काम पर रखा गया था।
PunjabKesari
बहरहाल, पुलिस ने सोमवार को इस संबंध में आगे कोई सूचना देने से इंकार कर दिया। पिछले साल वियतनाम के दक्षिणी व्यावसायिक केंद्र हो ची मिन्ह शहर में करीब सात टन हाथी दांत जब्त किए गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News