केन्या के पूर्वोत्तर क्षेत्र में चरमपंथी हमले में 3 शिक्षकों की मौत

punjabkesari.in Friday, Feb 16, 2018 - 10:27 PM (IST)

नैरोबी: केन्या के पूर्वोत्तर प्रांत वजीर में बीती रात अल शबाब के संदिग्ध चरमपंथियों ने तीन शिक्षकों की हत्या कर दी जबकि पूरब में पुलिस ने एक संदिग्ध को मारकर एक अन्य हमला विफल कर दिया। पूर्वोत्तर क्षेत्र संयोजक मोहम्मद सालेह ने बताया कि बंदूकधारियों ने कारसा प्राथिमिक विद्यालय पर हमला किया और गैर मुस्लिम शिक्षकों को निशाना बनाया। 

केन्या में सोमालिया से सटे क्षेत्रों में शिक्षा बुरी तरह प्रभावित हुई है क्योंकि कट्टरपंथियों ने 2014 से गैर मुस्लिमों को निशाना बनाना शुरु कर दिया और उनके हमले में दर्जनों की मौत हो गई , ऐसे में गैर मुसलमान शिक्षकों ने वहां काम करने से मना कर दिया। इस बीच इसिओलो क्षेत्र के मेरती में पुलिस ने बृहस्पतिवार को अल शबाब के एक संदिग्ध चरमपंथी को मार डाला और उसके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया। इस तरह पुलिस ने वहां उनका हमला विफल कर दिया।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News