फिलीपींस में तूफान के कारण 3 लोगों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Dec 17, 2017 - 12:04 AM (IST)

मनीला: ऊष्ण कटिबंधीय तूफान काई-ताक फिलीपींस के पूर्वी हिस्से में दस्तक देने के बाद काफी नुकसान हुआ है। इससे तीन लोगों की मौत हो गई और हजारों लोगों सुरक्षित स्थानों की ओर जाना पड़ा है। 

देश की मौसम सेवा ने बताया कि काई-ताक तूफान की वजह से हवाएं 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि तूफान की वजह से देश के तीसरे सबसे बड़े द्वीप सामर तथा निकट के लायते द्वीप में भारी बारिश हुई, जिससे बाढ़ आ गई और जगह जगह भूस्खलन भी हुआ। इस प्राकृतिक आपदा की वजह से 77,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।

अधिकारियों ने कहा है कि लायते द्वीप पर तीन लोगों की मौत हो गई जिसमें दो साल का बच्चा भी शामिल है जिसकी डूबने से मौत हुई है। चार साल पहले करीब 45 लाख की आबादी वाले इन द्वीपों में हैयान तूफान का कहर टूटा था जिसमें 7,350 लोग या तो मारे गए या लापता हो गए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News