इजरायली सैनिकों के साथ झड़प में 3 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 01:55 AM (IST)

गाजा: विवादित गाजा पट्टी की सीमा के पास शुक्रवार को फिलिस्तीनी नागरिकों के विरोध-प्रदर्शन पर इजरायली सैनिकों की गोलीबारी में तीन फिलिस्तीनी मारे गए और कम से कम 30 अन्य घायल हो गए। 
PunjabKesari
फिलिस्तीनी मेडिकल अधिकारियों ने बताया कि साप्ताहिक विरोध-प्रदर्शन के दौरान इजरायली सैनिकों की गोलीबारी में तीन फिलीस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हो गए। मृतकों में से एक लगभग 14 वर्ष का किशोर था। इसके साथ ही 30 मार्च से अब तक गाजा सीमा पर विरोध-प्रदर्शनों के दौरान मरने वालों की संख्या बढ़कर 177 हो गई है। 
PunjabKesari
इजरायली सेना ने बताया कि सीमा पर लगी बाड़ के पास जगह-जगह लगभग 12 हजार फिलीस्तीनी नागरिक इकट्ठा हो गए थे। उनमें से कुछ पथराव कर रहे थे और फायरबम फेंक रहे थे। उन लोगों ने टायरें जला रखी थी जिससे निकल रहे धुएं के कारण वे स्पष्ट नजर भी नहीं आ रहे थे। इस दौरान गाजा के इस्लामी संगठन हमास और इजरायल के बीच यदा-कदा गोलीबारी के मामले भी सामने आए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News