पाकिस्तान में पुलिस की गाड़ी से भिड़ी बस, 3 अधिकारियों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 05:15 PM (IST)

 International Desk: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सड़क दुर्घटना में तीन पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह दुर्घटना सोमवार देर रात लाहौर से लगभग 400 किलोमीटर दूर बहावलपुर में हुई। मोटरवे पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार, मुल्तान-सुक्कुर मोटरवे पर एक बस के चालक ने तेज गति के कारण वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और बस पुलिस गश्ती वाहन से जा भिड़ी, जिससे उसमें सवार तीनों पुलिस अधिकारियों की मौके पर ही मौत हो गई।

 

उन्होंने बताया कि बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि चालक शराब के नशे में तो नहीं था। संघीय संचार मंत्री अलीम खान ने दुर्घटना में जान गंवाने वाले अधिकारियों के अंतिम संस्कार की नमाज में भाग लिया। उन्होंने दुर्घटना की व्यापक जांच के भी आदेश दिए। पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने पुलिस अधिकारियों की मौत पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News