Video: उड़ान भरते ही हाईवे पर बिजली की तारों से टकरा गया विमान

punjabkesari.in Monday, Jul 01, 2024 - 02:15 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः फ्रांस की राजधानी पेरिस में रविवार को एक प्राइवेट विमान सेसना 172 बिजली के तार से टकरा गया जिससे इसमें सवार सभी 3 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक घटना नेशनल हाईवे A4 पर स्थानीय समयानुसार शाम 4 बजे हुई। ब्रिटेन की मीडिया हाउस मेट्रो के मुताबिक घटना  जेट विमान ने क्रैश से आधे घंटे पहले ही उड़ान भरी थी। जेट का ऊपरी हिस्सा हाइवे पर बिजली की तार से जा टकराया जिसके बाद जेट में आग लग गई।

 

पुलिस ने बताया कि हाईवे को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया और मौके पर रेस्क्यू टीम ने बचाव अभियान चलाया। जेट को चलाने वाले पायलट को पिछले साल ही लाइसेंस मिला था। पायलट को 100 घंटे का जेट उड़ाने का एक्सपीरिएंस था। एविएशन मिनिस्ट्री ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस साल अब तक दो प्राइवेट जेट A4 नेशनल हाईवे पर हादसे का शिकार हो चुके हैं। इससे पहले भी स्थानीय अधिकारियों ने प्लेन के यहां से उड़ान भरने पर सवाल उठाया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News