कनाडा की एयरलाईन WestJet ने अचानक 407 उड़ानें कर दीं रद्द, 49000 यात्री हुए प्रभावित

punjabkesari.in Sunday, Jun 30, 2024 - 02:44 PM (IST)

 टोरंटोः कनाडा की दूसरी सबसे बड़ी विमानन कंपनी ‘वेस्टजेट' ने अचानक 407 उड़ानें रद्द कर दीं, जिससे 49,000 यात्री प्रभावित हुए। ‘एयरक्राफ्ट मैकेनिक्स फ्रेटरनल एसोसिएशन' ने कहा कि  कर्मचारी संघ की हड़ताल की घोषणा के बाद उसके सदस्यों ने विमानन कंपनी की “संघ के साथ बातचीत करने की अनिच्छा” के कारण शुक्रवार शाम को हड़ताल शुरू कर दी गई। इस हड़ताल के कारण अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें प्रभावित हुईं।

PunjabKesari

वेस्टजेट ने 407 उड़ानें रद्द करने की घोषणा की। विमानन कंपनी ‘वेस्टजेट' के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलेक्सिस वॉन होन्सब्रोच ने इस स्थिति के लिए ‘‘कनाडा में पैठ बनाने की कोशिश कर रहे अमेरिका के एक संघ" को दोषी ठहराया। टोरंटो पीयरसन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल तीन पर शनिवार को धरना दे रहे वेस्टजेट विमान के रखरखाव इंजीनियर सीन मैकवे ने कहा कि हड़ताल विमानन कंपनी को "सम्मानजनक तरीके से बातचीत" के लिए मजबूर करने का एक प्रयास है। मैकवे ने कहा कि संघ को यात्रियों को हुई किसी भी असुविधा के लिए खेद है।

PunjabKesari

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News