अमेरिका: न्यू मैक्सिको के पार्क में हुई फायरिंग, 3 की मौत, 14 जख्मी

punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 12:20 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क : अमेरिका के न्यू मैक्सिको राज्य के लास क्रूसेस शहर में एक पार्क में हुई गोलीबारी से हड़कंप मच गया। इस हमले में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य घायल हो गए।

कहां और कब हुई घटना?

पुलिस के मुताबिक, गोलीबारी शुक्रवार रात करीब 10 बजे यंग पार्क में हुई। यह पार्क संगीत और मनोरंजन कार्यक्रमों के लिए प्रसिद्ध है। घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

घायलों का इलाज जारी

घायलों को लास क्रूसेस के तीन स्थानीय अस्पतालों और यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर ऑफ एल पासो में भर्ती कराया गया है। मेमोरियल मेडिकल सेंटर के प्रवक्ता एंड्रयू कमिंस ने बताया कि छह घायलों को लाया गया था, जिनमें से पांच को एल पासो रेफर किया गया है।

पुलिस कर रही हमलावरों की तलाश

लास क्रूसेस पुलिस के साथ न्यू मैक्सिको स्टेट पुलिस, डोना एना काउंटी शेरिफ ऑफिस, एफबीआई और एटीएफ एजेंसी इस मामले की जांच कर रही हैं। पुलिस ने आसपास के इलाके को बंद कर दिया है और लोगों से घटना से जुड़े वीडियो या सुराग साझा करने की अपील की है।

मेयर ने जताया दुख

लास क्रूसेस की सिटी काउंसलर और मेयर प्रोटेम जोहाना बेंकोमो ने सोशल मीडिया पर दुख जताते हुए लिखा, "ऐसी घटनाएं हमारे शहर में होंगी, यह कभी सोचा नहीं था। लेकिन अब यह डरावना सच बन चुका है।"

इलाके में सुरक्षा कड़ी

पुलिस ने यंग पार्क और उसके आसपास के इलाके को सील कर दिया है। लास क्रूसेस शहर अमेरिका-मैक्सिको सीमा से करीब 66 किलोमीटर उत्तर में स्थित है। पुलिस पूरी घटना की जांच में जुटी है और हमलावरों की तलाश जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News