स्वीडन: भारतीय दूतावास के पास ट्रक ने भीड़ को रौंदा, 3 की मौत

punjabkesari.in Friday, Apr 07, 2017 - 08:11 PM (IST)

स्टॉकहोमः स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में शुक्रवार को एक ट्रक भीड़भाड़ वाले इलाके में लोगों को रौंदता हुआ आगे निकल गया। सूत्राें के मुताबिक, इस घटना में कम से कम 3 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। यह हादसा भारतीय दूतावास से 100 मीटर की दूरी पर हुआ है। यह शहर का सबसे बिजी इलाका है और यहां सबसे बड़ी पैदल चलने वाली स्ट्रीट है। स्वीडिश प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन ने कहा कि ट्रक डिपार्टमेंट स्टोर दुर्घटना में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं, स्वीडन पुलिस का कहना है कि यह हादसा अथवा साजिश है, इसकी जांच की जा रही है। घटना के बाद लाेग जान बचाने के लिए सड़क पर भागते दिखे। कुछ लोगों का कहना है कि घटनास्थल पर गोली चलने की भी आवाज सुनाई दी। एएनआई ने दूतावास के सूत्रों के हवाले से कहा है कि स्टॉकहोम के दूतावास में सभी भारतीय सुरक्षित हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News