खेल-खेल में मौत: पाकिस्तान में एक और धमाका, रॉकेट प्रोपेलेंट से खेल रहे 3 बच्चों की गई जान

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 06:43 PM (IST)

Peshawar: पाकिस्तान के सिंध प्रांत के कश्मोर ज़िले में एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ। खेतों में मिला एक रॉकेट प्रोपेलेंट (विस्फोटक पदार्थ) बच्चों के खेलने के दौरान फट गया, जिससे 8 से 12 साल की उम्र के तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा कंधकोट कस्बे के पास हुआ, जहां ये बच्चे अपने गांव के खेतों में खेल रहे थे।

 

पुलिस अधिकारी डीएसपी सैयद असगर अली शाह ने बताया कि बच्चों को यह प्रोपेलेंट खेतों में पड़ा मिला था, जो दिखने में रंगीन था। वे इसी से खेलते हुए अचानक विस्फोट का शिकार हो गए। शाह के मुताबिक शुरुआती जांच से पता चला है कि यह सॉलिड रॉकेट प्रोपेलेंट था, जिसमें लंबी अवधि तक ईंधन और विस्फोटक सामग्री सुरक्षित रहती है।

 

पुलिस का कहना है कि यह विस्फोटक सामग्री संभवतः उन डकैत गिरोहों द्वारा छोड़ी गई होगी जो कश्मोर ज़िले के नदी किनारे वाले इलाकों में सक्रिय रहते हैं। घटना के बाद बम डिस्पोज़ल स्क्वाड ने मौके से बचे हुए टुकड़ों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News