ट्रम्प ने दिया एेसा बयान, 27 देश हो गए नाराज

punjabkesari.in Tuesday, Jan 17, 2017 - 12:41 PM (IST)

वॉशिंगटन/बीजिंगः डोनाल्ड ट्रम्प के अमरीका राष्ट्रपति बनने में महज 3 दिन बाकी हैं। वे 20 जनवरी से अमरीका के 45वें राष्ट्रपति  हो जाएंगे। लेकिन अमरीका और बाहर उनका विरोध तेज हो गया है। ट्रम्प ने सोमवार को यूरोप के बड़े अखबारों को इंटरव्यू दिए। उन्होंने नाटो (नॉर्थ अटलांटिक ट्री.टी. ऑर्गनाइजेशन) को गैरजरूरी बताया और जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल के शरणार्थियों के फैसले को लेकर सवाल उठाए। 

इससे नाटो के सभी 27 सदस्य देश ट्रंप से नाराज हो गए हैं । वहीं, चीनी मीडिया ने धमकी दी है कि वे 'वन चाइना पॉलिसी' को पलटने की कोशिश न करें। मर्केल ने कहा,"हमें अमरीका की जरूरत नहीं। यूरोप खुद अपना ध्यान रख लेगा।" ट्रम्प का शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी को होना है। ऑफिशियल अनुमान के मुताबिक, इसमें 8 से 9 लाख लोग शामिल होंगे।

सारे प्रमुख रास्ते बंद रहेंगे। लेकिन यह नहीं कह सकते कि उनमें ट्रम्प समर्थक कितने होंगे और विरोधी कितने।क्टिविस्ट जॉन लेविस के खिलाफ टिप्पणी करने पर अमरीका के सिविल राइट्स कार्यकर्ता नाराज हैं। वहीं,18 डेमोक्रेट सांसद शपथ समारोह का बहिष्कार करने का एेलान कर चुके हैं।  

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News