अमेरिकी हवाई हमले में अल शबाब के 26 लड़ाके ढेर

punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2019 - 12:50 AM (IST)

मोगादिशु: अमेरीकी सेना ने सोमालिया के मध्य इलाके में हवाई हमला कर आतंकवादी संगठन अल शबाब के 26 लड़ाकों को मार गिराया। अमेरिकी अफ्रीकी कमान (अफ्रीकॉम) ने बताया कि हिरान इलाके में किए गए इस हवाई हमले में कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ। 

अफ्रीकॉम की ओर से जारी बयान के मुताबिक,‘‘आतंकवादी नेटवर्क तथा इलाके में इसके भर्ती अभियानों पर दबाव बढाने तथा उनसे जूझ रहे सोमाली सेना को व्यापक समर्थन की रणनीति के तहत ये हमले किए गए थे।’’ ये हमले अल शबाब की ओर से यहां होटल मक्का अल-मुकारमा में किए गए घातक हमले के चंद घंटे के बाद ही किए गए। 

अल शबाब के हमले में 36 लोग मारे थे और 60 अन्य घायल हुए थे। अमेरिकी सेना अल शबाब के खिलाफ हवाई हमले तेज कर दिए हैं। अल शबाब अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सरकार को हटाने के प्रयास में है। अल शबाब का दक्षिण और मध्य सोमालिया के अधिकांश हिस्सों पर कब्जा है तथा यह मोगादिशु और अन्य इलाकों में घातक हमलों की घात में लगा रहता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News