अमेरिका में मनाया जा रहा 246वां स्वतंत्रता दिवस, राष्ट्रपति बाइडेन का राष्ट्र के नाम संदेश

punjabkesari.in Tuesday, Jul 05, 2022 - 12:18 AM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका में सोमवार को 246वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है, जिसके मद्देनजर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। 

इस अवसर पर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट किया, ''चार जुलाई हमारे देश के लिए एक पवित्र दिवस है। यह हमारे देश की अच्छाई का जश्न मनाने का दिन है। अमेरिका पृथ्वी पर एकमात्र राष्ट्र है, जिसकी स्थापना इस विचार के आधार पर की गई कि सभी लोग एक समान हैं।'' 

कोविड-19 के चलते दो साल बाद बाल्टीमोर में स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा है। इस अवसर पर लोग जश्न में डूबे हुए हैं। बाल्टीमोर की निवासी कर्स्टन मोनरोए भी इनमें से एक हैं। उन्होंने कहा, ''फिर से वैसा ही जश्न होता देख मैं बहुत खुश हूं, जैसा यह पहले हुआ करता था।'' अमेरिका को चार जुलाई 1776 को ब्रिटेन से आजादी मिली थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News