समुंद्र से मिली इस चीज के बारे में जान, हैरान हो जाएंगे आप

punjabkesari.in Tuesday, Apr 10, 2018 - 01:21 PM (IST)

लंदनः कई बार समुंद्र की लहरों के साथ कुछ एेसी चीजे बाहर आ जाती है जिसे देखर इंसान सोच में पढ़ जाता है। एेेसा ही एक मामला इंग्लैंड में सामने आया है जहां समुंद्र में से 20 करोड़ साल पुराने डायनासोर फैमिली का जीव 'ichthyosaur' के जबड़े की हड्डी मिली है। 
PunjabKesari
बताया जा रहा है कि यह हड्डी करीब 26 मीटर लंबी है जो कि किसी व्हेल मछली के बराबर की है। यह हड्डी 'ichthyosaur' की है। यह शब्द मछली और छिपकली से मिलकर बना है। इसका मतलब है रेंगने वाले ऐसे जन्तु जिनका आकार मछली की तरह है। ichthyosaur पानी में रहने वाले डायनासोर के प्रजाति के बड़े जीव थे। 

जीवाश्म खोजने वाले पॉल-डे-ला-साले ने इस हड्डी को मई 2016 में सोमरसेट की लिलस्टोक की एक बीच से खोजा था। पॉल का कहना है कि सबसे पहले मुझे लगा कि यह एक बहुत पड़ा पत्थर है लेकिन एक हड्डी के ढांचे जैसी आकृति देखकर में दंग रह गया। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह अबतक का सबसे बड़ा ichthyosaur है।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News