पाकिस्तान में ट्रेन और तेल टैंकर की टक्कर, 2 की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2017 - 04:55 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत मेंं रेलवे क्रासिंग पर एक एक्सप्रेस ट्रेन और तेल टैंकर के बीच हुई टक्कर में कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 14 अन्य घायल हो गए ।  कराची जाने वाली शालिमार एक्सप्रेस ट्रेन शेखूपुरा क्रासिंग पर फंसे एक तेल टैंकर से टकरा गई।  रेल मंत्री ख्वाजा साद रफीक ने हादसे और उसमें मरने वालों की संख्या की पुष्टि की है।

उन्होंने कहा कि हादसे की जवाबदेही तय करने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। हादसे में ट्रेन चालक और उसका सहायक मारे गए हैं।  उन्होंंने कहा, ‘‘टैंकर के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।’’  एक प्रत्यक्षदर्शी ने  बताया कि तेल का टैंकर रेलवे क्रासिंग पार कर रहा था, लेकिन वह पटरी पर ही खराब हो गया। अधिकारियों ने बताया कि कम से कम पांच डिब्बों में आग लग गई, जिसे बुझाने में घंटों लगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News