पाकिस्तान के KP में आंतकियों ने पुलिस गश्ती वाहन को बनाया निशाना, विस्फोट में 2 लोगों की मौत व 14 घायल

punjabkesari.in Thursday, Aug 07, 2025 - 02:43 PM (IST)

Peshawar: उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बृहस्पतिवार को बम विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और पुलिसकर्मियों सहित 14 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। जिला पुलिस अधिकारी ताहिर शाह ने बताया कि दक्षिण वजीरिस्तान जिले की वाना तहसील में एक टैक्सी स्टैंड के पास पुलिस गश्ती वाहन के पास विस्फोट हुआ। उन्होंने बताया कि इस विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और दो पुलिसकर्मियों समेत 14 अन्य घायल हो गए।

 

ताहिर ने बताया कि विस्फोट और उसके बाद हुई गोलीबारी के बाद इलाके में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। घायलों को वाना मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) द्वारा नवंबर 2022 में सरकार के साथ युद्धविराम समझौते को रद्द किए जाने के बाद से पाकिस्तान में, खासकर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांतों में आतंकवादी हमलों में तेज़ी आई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News