भारत-अमरीका के संबंधों में ऐतिहासिक बदलाव को दर्शाती है पहली ‘टू प्लस टू’ वार्ता

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 10:06 AM (IST)

वाशिंगटनः अमरीकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने मंगलवार को यहां कहा कि भारत और अमेरिका के बीच हुई बेहद सफल’’ पहली ‘टू प्लस टू’ वार्ता दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक बदलाव को दर्शाती है साथ ही यह भी दिखाती है कि इनके बीच रक्षा सहयोग सही रास्ते पर है।  विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने छह सितंबर को नयी दिल्ली में मैटिस और अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ के साथ यह महत्त्वपूर्ण बातचीत की।  

मैटिस ने यहां पेंटागन में संवाददाताओं को बताया, च्च्पिछले हफ्ते मैं भारत गया था जिसे विश्व के दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच बेहद सफल विचार-विमर्श माना जा सकता है। सुरक्षा के लिहाज से हमें करीब लाने वाले कई व्यावहारिक कदमों पर आगे बढऩे के रास्ते खोलने में हमें वहां कोई परेशानी नहीं आई। मैटिस ने कहा, च्च् यह बेहद सुखद यात्रा थी, यहां तक कि मैं कहूंगा कि ऐतिहासिक थी अगर आप इस लिहाज से देखेंगे कि हम इतने सालों से कहां पर थे और अब हम एकसाथ कितने करीब से करीब आते जा रहे हैं।

उन्होंने विशेष तौर पर कॉमकासा (संचार अनुकूलता और रक्षा समझौता) समझौते की तरफ इशारा किया जिसके बारे में उन्होंने कहा कि इस समझौते ने च्च्रक्षा सहयोग के लिहाज से’’ बहुत से दरवाजे खोल दिए हैं। मैटिस ने कहा, मकिन है कि हम टू प्लस टू वार्ता की ओर मुड़कर देखेंगे जहां विदेश मंत्री पोम्पिओ ने वरिष्ठ राजनयिक के तौर पर दोनों का नेतृत्व किया। संभवत: यह भारत और अमेरिका के बीच ऐतिहासिक बदलाव का क्षण था और एक ऐसा क्षण जिसे हम मानते हैं कि रक्षा सहयोग के लिहाज से यह बिलकुल सही रास्ते पर है।’’ बाद में अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने भी मैटिस के विचारों को दोहराया।      

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News