विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 16 लाख, अमेरिका में 24 घंटे में 1783 मौतें

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 08:37 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब विश्व के अधिकतर देशों (205 देशों और क्षेत्रों) में फैल चुके इस संक्रमण के कारण अब तक 95080 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 1592036 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। विश्वभर में अब तक 3.53 लाख लोग इस वायरस से ठीक भी हुए हैं। भारत में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार शाम जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक देश के 31 विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक 5865 लोग इससे संक्रमित हुए हैं, जबकि 169 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक 478 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

PunjabKesari

कोरोना वायरस से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित यूरोपीय देश इटली में इस महामारी के कारण सबसे अधिक 18279 लोगों की मौत हुई है और अब तक 143626 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। इस संक्रमण से दुनिया भर में सबसे अधिक लोगों की मृत्यु इटली में ही हुई है। इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 81907 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 3336 लोगों की मृत्यु हुई है। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे। विश्व की महाशक्ति माने-जाने वाले अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है। यहां पर अब तक 465329 लोग इससे संक्रमित हुए हैं जिनमें से 16 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है। 

PunjabKesari

अमेरिका में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 16513 पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में यहां 1783 लोगों की मौत हो गई है। वहीं स्पेन इस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक 153222 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 15447 लोगों की इसके कारण मृत्यु हो चुकी है। इस बीच कोरोना से संक्रमण और मौत के मामले में यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी में भी हालात काफी खराब हो चुके हैं। फ्रांस में अब तक 117749 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 12210 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं जर्मनी में कोरोना से 118235 लोग संक्रमित हुए हैं और 2607 लोगों की मौत हुई है। 

PunjabKesari

इसके अलावा ब्रिटेन में हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं वहां 65077 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और अब तक 7978 लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है। कोरोना से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में 66220 लोग इससे संक्रमित हुए हैं जबकि 4110 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। वहीं नीदरलैंड में 2396, बेल्जियम में 2523, तुकर्ी में 908, स्विट्जरलैंड में 926, ब्राजील में 823, स्वीडन में 793, कनाडा में 461, पुर्तगाल में 409 और ऑस्ट्रिया में 295 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण कोरिया में इस महामारी से 208 लोगों की मौत हुयी है जबकि 10450 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। गौरतलब है कि पूरे विश्व में कोरोना से संक्रमित 353515 लोग अब तक पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News