इंडोनेशिया में मछली पकड़ने वाली नौका-मालवाहक जहाज में भिड़ंत, 17 लोग लापता

punjabkesari.in Sunday, Apr 04, 2021 - 11:30 AM (IST)

जकार्ता: इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा के तटीय जलक्षेत्र में एक मालवाहक जहाज और मछली पकड़ने वाली नौका के बीच भिड़ंत के बाद 17 लोग लापता हो गए। खोज एवं बचाव एजेंसी के प्रमुख देदेन रिदवन्स्याह ने रविवार को बताया कि इंद्रमायु जिले के तटीय जलक्षेत्र में शनिवार देर रात मछली पकड़ने वाली एक नौका इंडोनेशियाई मालवाहक जहाज ‘एमवी हाब्को पायनियर' से टकराने के बाद पलट गई।

 

इस नौका में 32 लोग सवार थे। समुद्र परिवहन महानिदेशालय के प्रवक्ता ने बताया कि नौका में सवार 15 लोगों को बचा लिया गया तथा स्थानीय मछुआरे और नौसैनिक अन्य लोगों की तलाश कर रहे हैं। रिदवन्स्याह ने बताया कि बोर्नियो द्वीप से कच्चा तेल लेकर आ रहे मालवाहक जहाज को खड़ा कर दिया गया है क्योंकि उसका ‘प्रोपेलर' मछली पकड़ने वाले जाल में फंस गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News