इंडोनेशिया में मालवाहक पोत डूबा, 17 लापता

punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2019 - 03:50 PM (IST)

जकार्ताः इंडोनेशिया के पूर्वी हिस्से में एक मालवाहक पोत के डूब जाने के बाद 17 लोग लापता हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार को यह पोत पलट गया। इस पर 18 लोग सवार थे। यह पोत सुलावेसी द्वीप के बितुंग से दक्षिण में स्थित मोरोवाली जा रहा था।

मंगलवार को समीप से गुजर रही एक नौका ने पोत के 35 वर्षीय एक व्यक्ति को देखा जो लाइफ जैकेट पहने हुए था। इस व्यक्ति का इलाज चल रहा है। खोज एवं बचाव अधिकारी बासरानो ने बताया कि पोत के चालक दल के 17 सदस्यों की तलाश की जा रही है। 80 मीटर लंबा केएम लिन्टास तिमूर पोत सीमेंट ले कर जा रहा था। इसके इंजनों ने काम करना बंद कर दिया और पोत खराब मौसम में पलट गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News