इंडोनेशिया में 7.3 तीव्रता के भूकंप में ढह गए 160 घर, एक की मौत

punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2019 - 02:12 PM (IST)

जकार्ता: इंडोनेशिया के पूर्वी हिस्से में स्थित मलुकू द्वीप में 7.3 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। इस आपदा में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और सैंकड़ों लोग सुरक्षित स्थानों पर रूके हुए हैं। अमेरिकी भूकंप सर्वेक्षण के अनुसार यह भूकंप उत्तरी मलुकू प्रांत में शाम छह बजकर 28 मिनट पर आया है।

भूकंप के केंद्र के नजदीकी क्षेत्र दक्षिणी हल्माहेरा में करीब 160 घर ढह गए और एक महिला की मौत की पुष्टि हुई है। स्थानीय आपदा मोचन एजेंसी के अधिकारी इहकसान सुबुर ने समाचार एजेंसी एएफपी को सोमवार को बताया कि पीड़ित महिला की मौत घर गिरने से हुई। उन्होंने बताया कि सैंकड़ों लोग अब भी कई स्कूलों, सरकारी इमारतों और ऊंचाई वाले स्थलों में शरण लिए हुए हैं। 

इंडोनेशिया की मौसम, जलवायु-विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने कहा कि सोमवार सुबह तक भूकंप के बाद कम से कम 52 झटके महसूस किए गए हैं। पिछले साल सुलावेसी द्वीप के पालू में 7.5 तीव्रता का भूकंप और उसके बाद आए सुनामी की वजह से कम से कम 2,200 लोगों की मौत हो गई थी और हजारों लापता हो गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News