South Korea Forest Fire: भीषण आग से अब तक 16 लोगों की मौत, 19 घायल; हजारों घर छोड़ने को मजबूर
punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 11:48 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: दक्षिण कोरिया के दक्षिणी इलाकों में जंगलों में आग लगने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 19 लोग घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि शुष्क मौसम और तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैल रही है, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है।
आग पर काबू पाने के लिए जुटे 9,000 अग्निशमन कर्मी
एंडोंग और अन्य शहरों के अधिकारियों ने मंगलवार को स्थानीय निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश दिया। आग पर काबू पाने के लिए लगभग 9,000 अग्निशमन कर्मी, 130 से अधिक हेलीकॉप्टर और सैकड़ों वाहन काम कर रहे हैं, लेकिन शुष्क मौसम और तेज हवाओं के चलते आग बुझाना चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।
आग ने नष्ट की 43,000 एकड़ से अधिक भूमि
इस आग ने 43,000 एकड़ से अधिक भूमि को नष्ट कर दिया है। इसके साथ ही 1,300 साल पुराने बौद्ध मठ समेत सैंकड़ों संरचनाएं तबाह हो गईं। उइसियोंग में आग से सातवीं सदी का बौद्ध मठ गोउंसा पूरी तरह जलकर राख हो गया।
लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने का काम जारी
दक्षिण कोरिया के गृह और सुरक्षा मंत्रालय के अनुसार, एंडोंग, उइसियोंग, सानशियोंग और उल्सान में 5,500 से अधिक लोग अपने घरों को छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं। यह इलाका आग से सबसे ज्यादा प्रभावित है। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाया था, लेकिन बाद में तेज हवाओं और शुष्क मौसम के कारण आग फिर से फैल गई। आग से होने वाली तबाही के बाद लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने का काम जारी है।