यमन में हवाई हमले में 15 लोगों की मौत, 20 घायल

punjabkesari.in Sunday, Oct 14, 2018 - 09:27 PM (IST)

साना: यमन के होदैदा प्रांत में मिनी बसों पर किए गए हवाई हमले में कम से कम 15 नागरिकों की मौत हो गई तथा 20 अन्य घायल हो गए। संयुक्त राष्ट्र ने रविवार को इस हमले में लोगों के मारे जाने तथा घायल होने की पुष्टि की थी।
PunjabKesari
संवाद समिति अनादोलू ने यमन में संयुक्त राष्ट्र की मानवीय समन्वयक लीसे ग्रांडे के हवाले से कहा,"होदैदा प्रांत के जबाल रास जिले में कल मिनी बसों पर किए गए हवाई हमले में कम से कम 15 नागरिक मारे गए और 20 अन्य घायल हो गए।" ग्रांडे ने कहा,"यमन में काम कर रही तमाम संयुक्त राष्ट्र एजेंसियां नागरिकों पर हुए इस हमले की कड़ी निंदा करती हैं तथा पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती हैं।" 
PunjabKesari
उन्होंने कहा,"अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के तहत संघर्ष के पक्षों को सावधानी, समानता और सम्मान के सिद्धांतों का सम्मान करने के लिए बाध्य किया जाता है।" जून 2018 के बाद से अल होदैदा प्रांत में सऊदी अरब के हमले शुरु होने के बाद से अब तक 170 लोग मारे जा चुके हैं और 1700 अन्य घायल हुए हैं जबकि 425000 से अधिक लोगों को अपना घर छोड़ कर भागना पड़ा है।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News